इन्टरनेट मार्केटिंग क्या है ?
परिभाषा :- इंटरनेट मार्केटिंग वह मार्केटिंग है जो केवल दो चीजों से मिलकर की जाती है पहली इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दूसरी इंटरनेट (डाटा ) इन दो चीजों से मिलकर हम एक जगह से बैठे - बैठे विशव के किसी भी कोने से मार्केटिंग कर सकते है।
इंटरनेट मार्केटिंग हम कितने प्रकार से कर सकते है :-
(1) सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO. ..
(2) सोशल मीडिया (Social Media) ..
(3) ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing) ..
- (4) यूट्यूब चेनल (YouTube Channel) ..
- (5) अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) ..
- (6) पे पर क्लिक ऐडवर्टाइज़िंग या PPC marketing..
-
- (7) कंटेंट मार्केटिंग (content marketing)..
- (8) वीडियो मार्केटिंग (video marketing)..
- (9) सर्च इंजन मार्केटिंग (search engine marketing)..
- (10) वेब एनालिटिक्स (web analytics Marketing)..
-
- (11) बुक और ईबुक मार्केटिंग (Book and eBook Marketing)..
- (12) इ-कॉमर्स मार्केटिंग (e-commerce marketing)..
- (13) मोबाइल ऐप मार्केटिंग (mobile app marketing)..
- (14) टेक्स्ट मैसेज मार्केटिंग (text message marketing)..
- (15) म्यूजिक प्रमोशन (music promotion Marketing)..
- (16) वेबसाइट प्रमोशन (website promotion Marketing)..
-
What is Internet Marketing?
Definition :- Internet marketing is that marketing which is done by combining only two things, first electronic device and second internet (data), by combining these two things, we can do marketing from any corner of sitting from one place .the world
How we can do internet marketing :-
(i) Search Engine Optimization or SEO. .
(ii) Social Media ..
(iii) Email Marketing ..
(iv) YouTube Channel ..
(v) Affiliate Marketing ..
(vi) Pay Per Click Advertising or PPC Marketing..
(7) content marketing..
(8) video marketing..
(9) search engine marketing..
(10) web analytics..
(11) Book and eBook Marketing..
(12) e-commerce marketing..
(13) mobile app marketing..
(14) text message marketing..
(15) Music promotion Marketing..
(16) website promotion Marketing..
SEO क्या है ? SEO एक प्रकार से हम कह सकते है की सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन ये इसका फुल फ्रॉम है ,इसका काम है की किसी भी वेब पेज को रैंक करना और उसको नम्बर एक पर लाना ये इसका मुख्या काम है। सर्च इंजिन क्या है ये हम सभी लोग तो बहुत ही अच्छे से जानते है की गूगल एक बहुत ही पॉपुलर सर्च इंजिन है। इसके आलावा बिग , याहू ,एडगे ,यूटूब आदि।
1 – Web page test
दोस्तों यह एप्लीकेशन भी वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए बहुत ही पॉपुलर है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी स्पीड बहुत ही अच्छी है इस टूल की मदद से आप एक बार से ज्यादा बार स्पीड टेस्ट कर सकते हैं ।
2 – Pingdom tool
दोस्तों यह भी वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए एक शानदार टूल है इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप किसी वेबपेज की स्पीड को साथ अलग-अलग तरीकों से टेस्ट कर सकते हैं ।
3 – SEO site checkup
दोस्तों यह एप्लीकेशन भी वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए बहुत ज्यादा काम आता है यह वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के साथ-साथ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को भी चेक करता है ।
4 – Website speed test
दोस्तों यह टूल भी वेबसाइट की स्पीड को चेक करने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें वेबसाइट स्पीड के साथ-साथ परफॉर्मेंस को भी देख सकते हैं ।
5 – Google page speed insight
दोस्तों अगर बात हम इस टूल की करें तो यह भी एक बहुत ही शानदार टूल है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गूगल के द्वारा लांच किया गया है इसीलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है ।
6 - SERP
दोस्तों ये भी बहुत ही पॉपुलर टूल है जिसके द्वारा हम या पेज हो या कोई भी ब्लाग हो एक बार में ही सारा रिजल्ट देता है।
What is SEO ?
SEO In a way, we can say that search engine optimization is its full form, its job is to rank any web page and bring it to number one. We all know very well that Google is a very popular search engine. Apart from this, Big, Yahoo, Edge, YouTube etc.
1 – Web page test
Friends, this application is also very popular to check the speed of the website, its biggest feature is that its speed is very good, with the help of this tool you can test the speed more than once.
2 – Pingdom tool
Friends, this is also a great tool to check the speed of the website, in this you are given many features, using this application you can test the speed of a webpage in different ways.
3 – SEO site checkup
Friends, this application is also very useful to check the speed of the website, it also checks the search engine optimization along with checking the speed of the website.
4 – Website speed test
Friends, this tool is also very popular to check the speed of the website, its biggest feature is that you can see the website speed as well as the performance in it.
5 – Google page speed insight
Friends, if we talk about this tool, then it is also a very great tool, its biggest feature is that it has been launched by Google, so it is completely safe.
6 - SERP
Friends, this is also a very popular tool, through which we or page or any blog gives all the results in one go.
अब हम जानेगे की मुख्या रूप से SEO कितने प्रकार का होता है
1. ON PAGE SEO
ऑन पेज SEOमें हम अपने वेबसाइट के पेज के अंदर ही सारी प्रक्रियाएं करते है चाहे हमे उस पेज को ऑप्टिमाइजेशन करना हो कंटेंट सम्बंधित कुछ भी करना हो ओ सारे काम हम ऑन पेज SEO द्वारा ही किया जाता है। इसके तीन मुख्य काम....
1. कीवर्ड रिसर्च करना।
2.कंटेंट क्रिएट करना।
3. कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन करना।
कीवर्ड सर्च करने के बहुत सरे टूल होते है कुछ टूल्स के नाम मै आपको बता रहा हूँ जोकि बिल्कुल फ्री में काम करते है।
1. Ahref
2. Google Keyword Planner
In on page SEO, we do all the processes inside the page of our website, whether we have to optimize that page, do anything related to the content, all the work is done by on page SEO itself . its three main functions....
1. Doing keyword research.
2. Creating Content.
3. do keyword optimization
2. OF PAGE SEO
ऑफ पेज SEO में सारी चीजों को हम वेबपेज या वेबसाइट के बाहर ही करते है इसमें हम पेज के बहार ही जो कुछ भी करना होता है वो सब करते है। पेज को किसी दूसरे पेज से लिंक करना। ....
In off page SEO, we do all the things outside the webpage or website, in this we do everything that has to be done outside the page. Linking a page to another page. ,
3. TECHNICAL SEO
टेक्निकल SEO दोस्तों अगर हमको अपनी वेबसाइट को गूगल में अच्छी पोजीशन पर रैंक करवाने के लिए हमें उसमे जो भी तकनीकी सुधार करने पड़ते है। कुलमिलाकर उन्हें ही हम तकनीकी SEO कहते है।
टेक्निकल SEO के अंतर्गत उसकी साइट कोड़िंग साइट मैप सबमिशन ,साइट आर्चिटक्टर इंडेक्सिंग और क्रॉलिंग जैसी चीजे आती है अपनी वेबसाइट की इन चीजों में सुधर करना ही उसका टेक्निकल SEO करना कहलाती है।
Technical SEO friends, if we want to rank our website on a good position in Google, whatever technical improvements we have to make in it. Overall, we call them technical SEO.
Under Technical SEO, things like site coding, site map submission, site architect indexing and crawling come, improving these things of your website is called technical SEO.
Comments
Post a Comment