विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल
.jpg)
नैमिषारण्य एक ऐसा तीर्थ स्थल है जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, इस तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए लोग विदेशों से आते हैं। बाबा तुलसीदास जी ने कहा है कि रामचरित मानस में भी इस तीर्थ स्थल की चर्चा की गई है। नैमिष क्षेत्र की परिक्रमा 84 कोश की है। इसकी गणना प्रधान द्वाद्श अरण्यों में भी है। तीरथ वर नैमिष विख्याता । अति पुनीत साधक सिधि दाता ।। नैमिषारण्य का इतिहास यह एक ऐसा तीर्थ स्थल है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस एक तीर्थ स्थल के दर्शन मात्र करने से देश के सभी तीर्थ स्थलों का पुण्य प्राप्त होता है। यहां चौरासी कोशी परिक्रमा की जाती है, जो विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है, ऐसा मानना है कि चौरासी कोशी, यह परिक्रमा चौरासी लाख योनियों की गति से मुक्त करती है। यह सुरम्य धार्मिक स्थल हावड़ा से देहरादून और इलाहाबाद से सहारनपुर तक रेल लाइन पर बालामऊ जंक्शन से सीतापुर (उत्तर प्रदेश) की लाइन पर स्थित है। लखनऊ से सीतापुर की दूरी 89 किमी है, नैमिषारणय सीतापुर के पास 32 किमी पर स्थित है। यह...